बीजापुर:मिरतुर में सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने की दिनदहाड़े हत्या
बीजापुर। जिले के मिरतुर थाना में सहायक आरक्षक गोपाल कढती़(35) की दिनदहाड़े नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या की गई है। मिली जानकारी अनुसार सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती गश्त ड्यूटी कर थाना आया था,भोजन करने घर चला गया था घर से वापस थाना आ रहा था।
तभी थाना से 500 मीटर के दूरी पर मौजूद 10-12 सादे वेशभूषा धारी स्माल एक्सन टीम के नक्सलियों ने गोपाल कड़ती पर धारदार हथियार से सींने पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की। स्माल एक्सन की टीम ने इस हत्या की वारदात कर बाजार की भीड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि रविवार को मिरतुर में साप्ताहिक बाजार लगता है।
बाजार में रही है नक्सलियों की मौजूदगी
इस घटना से साबित हो यहा है कि बाजार में नक्सलियों की मौजूदगी रही है। घटना मिरतुर थाना के 500 मीटर समीप होने की सूचना मिली है। क्योंकि साप्ताहिक बाजार थाना के समीप ही लगता है। भैरमगढ़ एसडीओ पी तारेश साहू ने इस घटना की पुष्टि की है, तथा बताया कि सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती गश्त से थाना आया, और थाना के समीप घर से भोजन करके वापस आ रहा था उसी समय अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है।
एसपी कमलोचन कश्यप ने की है घटना की पुष्टि
सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती की हत्या मामले पर मिरतुर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम भैरमगढ़ में किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती ग्राम पाटलीगुड़ा तोयनार का रहने वाला है। मिरतुर थाना में पदस्थ था।
इस घटना से बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया और बाजार करने आये ग्रामीणों लोग भागने लगे। इस हत्या की घटना लगभग 3 बजे के बताई जा रही है। एसपी कमलोचन कश्यप ने भी इस घटना की पुष्टि की है।