बिलासपुर/रतनपुर, हरीश माड़वा-कोटा ब्लाक के ग्राम सीलदहा में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत पंचायत भवन में पंचायत मेटिंग किया गया साथ में जागरूकता रैली भी निकाली गई l
ग्राम सीलदाहा में पंचायत मीटिंग किया गया.इस मीटिंग में ग्राम पंचायत के सरपंच पुरुषोत्तम बिरको, सचिव प्रदीप कर्कवार, रोज़गार सहायक शेखर श्यामले, दरस राम गौठान अध्यक्ष, सक्रिय महिला श्रीमती सुरुचि कमल, श्रीमती दिव्या इंदुवा, ग्राम की महिला समूह की सभी समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही.कर्म दक्ष संस्था के स्टाफ राजू यादव, विधायक कमल भी उपस्थित थे ,इन सभी की मौजूदगी में कोविड-19 के विषय में जानकारी दिया गया, वैक्सीनेशन क्यों आवश्यक है, वैक्सीन का दोनों डोज लगवाना अनिवार्य क्यों हैं ,वैक्सीन लगने के बाद भी हमें किन-किन बातों में सावधानी बरतनी है, मास्क लगाना ज़रूरी क्यों है, सोशल डिस्टेंस फॉलो करना हमारे लिए कितना आवश्यक है, कोरोनावायरस एवं ओमीक्रोन क्या है, कोरोना के बाद अभी ओमीक्रोन से बचने के लिए से किस तरीके से हमें सावधानी बरतनी है एवं किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. यह सभी जानकारी दिया गया . साथ में ग्राम सीलदहा में जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस रैली में भी कोरोना जीवन लेता है, वैक्सीन जीवन देता है (ऐसे ही स्लोगन नारा ) के साथ गांव में जागरूकता रैली निकाली गई.
कर्म दक्ष संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर दीप सर, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर श्री सुरेश पटेल के मार्गदर्शन में श्रीमती रजनी आंवले की अगवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Editor In Chief