कंप्यूटर आपरेटर की दबंगई से जनपद के कर्मचारी व सरपंच है त्रस्त,,, मस्तुरी क्षेत्र के कई सरपंचो से आपरेटर ने की अभद्रता
(संवाददाता रूपचंद राय)
मस्तुरी| जनपद पंचायत मस्तुरी में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर आपरेटर इन दिनों सरपंचो व कार्यालय के कर्मचारियों के सिरदर्द बना हुआ है, जनपद सीईओ को भी अपनी आँखे तरेर चुके इस कंप्यूटर आपरेटर की दबंगई की बानगी ही कही जाए कि क्षेत्र के सरपंचो को पंचायत के कार्यो की भुगतान के लिए इन आपरेटर के सामने मिन्नते करनी पड़ती है वही अगर किसी सरपंच से आपरेटर की तू-तू-मै-मै हो जाए तो भुगतान के लिए गिडगिडाने के अलावा कोई चारा नहीं है|
मस्तुरी जनपद पंचायत में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय पिछले 7-8 वर्षो से कार्यरत है, इस कंप्यूटर आपरेटर के पास पंचायत के कार्यो की ऑनलाइन भुगतान का जिम्मा भी है जिसके चलते मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायतो के सरपंच-सचिव पंचायत के निर्माण कार्यो का भुगतान कराने कंप्यूटर आपरेटर के समक्ष आना होता है| कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय सरपंचो के डिजिटल हस्ताक्षर अपने पास रखकर ऑनलाइन भुगतान सिस्टम ऍफ़टीओ (फण्ड ट्रांसफर) करता है लेकिन इस कार्य के एवज में कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय द्वारा सरपंच-सचिवो से मोटी रकम कमीशन के रूप में लेता है वही कई सरपंचो से उनका भुगतान कार्य जल्द कराने के नाम पर निजी चीजे भी मांगता है| पंचायत सूत्रों के अनुसार एक ग्राम पंचायत के सरपंच से कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय ने अपने घर के निर्माण के लिए एक ट्रक ईट, गिट्टी व रेती भी लिया है इसी तरह सरपंच सचिवो से कमीशन लेकर उनका भुगतान कार्य कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय द्वारा कराया जा रहा है| कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय की मनमानी व दबंगई से मस्तुरी क्षेत्र के सरपंच सचिव परेशान है, आपरेटर द्वारा प्रत्येक सरपंच से भुगतान के एवज में राशी लेने के साथ ही उनके साथ अभद्रता व बदजुबानी भी की जाती है जिसके चलते सरपंचो में आक्रोश है वही जनपद में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भी कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय द्वारा अभद्रता कर मनमाना रवैया अपनाने की चर्चा है, कार्यालयीन सूत्रों की माने तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की सिफारिश से मनोज पाण्डेय को दैनिक वेतन भोगी के रूप में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नियुक्ति मिली है वही संविदा या नियमित कर्मचारी नहीं होने के बाद भी अपने उच्च अधिकारियो से बद्तमिजी करने से बाज नहीं आ रहे है जिसके खिलाफ जिला व जनपद के अधिकारियो को संज्ञान लेकर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जानी चाहिए|
नियम विरुद्ध है सरपंचो के डिजिटल हस्ताक्षर रखना :- मस्तुरी जनपद पंचायत में सरपंच व सचिव के जॉइंट हस्ताक्षर से चेक के माध्यम से पंचायत में हुए कार्यो का भुगतान करने का प्रावधान था लेकिन इस माध्यम को विलोपित करते हुए वर्तमान में सरपंच व सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर लेकर जनपद पंचायत के माध्यम से अब पंचायत का भुगतान सीधे वेंडर (निर्माण सामग्री क्रय-विक्रय) के खाते में राशी का भुगतान करने की पद्धति शुरू की गई है, जनपद पंचायत में इस कार्य को कंप्यूटर आपरेटरो द्वारा कराया जा रहा है| जनपद पंचायत में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर आपरेटर मनोज पाण्डेय सरपंचो के डिजिटल हस्ताक्षर अपने पास रखकर ऑनलाइन भुगतान सिस्टम ऍफ़टीओ (फण्ड ट्रांसफर) करता है जो नियम विरुद्ध है जिसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जाना चाहिए|