मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह में सीसी रोड निर्माणकार्य में गुणवत्ता की अनदेखी,,, प्रशासन बेखबर

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह में सीसी रोड निर्माणकार्य में गुणवत्ता की अनदेखी,,, प्रशासन बेखबर

(संवाददाता रूपचंद राय)

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह में सरपंच के द्वारा लाखों रुपए के लाखों रुपया के सीसी रोड निर्माण कार्य गुणवत्ता की अनदेखी मामले करा रहे हैं काम इंजीनियर ने कहा हमारे दोनों की मर्जी से ही बना रहे हैं गली रोड़ को जहां शिकायत करना है वहां शिकायत कर दो कहने की बात कही मुझे किसी अधिकारी से डर नहीं है सरपंच के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्य जोकि पंचायत द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिसे सरपंच पति जगदीश्वर यादव एवं इंजिनियर राहुल केसरवानी मनमानी से सीसी रोड का निर्माण को गुणवत्ता हीन कार्य कर रहे हैं जोकि राहुल केसरवानी सब इंजीनियर ने कहा है कि इस प्रकार के निर्माण को मैं स्वीकृति नहीं दूंगा जिससे गोडाडीह सरपंच पति ने ने दबंगई दिखाते हुए कहा की इंजीनियर और मैं दोनों का हाथ है कहां गया अपनी मर्जी से सीसी रोड का निर्माण कार्य को करूंगा सरपंच ने बोला गया शासकीय नियमों का दरकिनार कर बेहद घटिया काम करा रहे हैं अभी देखने लायक नहीं दिख रहा है निर्माण को लेकर यहां के ग्रामीणों ने बताया कि रेत गिट्टी सीमेंट मिश्री सहित सीसी रोड को शासन प्रशासन के द्वारा 6इच बनना है लेकिन सरपंच इंजिनियर के मनमानी से कहीं 3इच तो कहीं 2इच बनाया जा रहा है मस्तुरी क्षेत्र में शासकीय नियमों का नजरअंदाज कर ढलाई किया जा रहा है जहां लाखों की लागत से कराए गए उक्त कार्य की गुणवत्ताहीन को लेकर जमकर लापरवाही बढ़ती गई है जिससे निर्माण की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं इस ग्राम पंचायत सरपंच भुनेश्वर यादवगोडाडीह में कराए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के मामले पर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के सरपंच के द्वारा फायदा उठा कर अपने मनमानी पूर्वक निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण होने वाले काम घटिया निर्माण की भेंट चढ़ रहे हैं जब इस सीसी रोड की योजना का राशि के संबंध पर सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं बताऊंगा बोला गया इस सी सी रोड निर्माण पर क्या अधिकारीगण या जनपद में बैठे सीओ कुमार सिंह लहरें साहब ने एक नजर डालते हैं या नहीं अब देखना यह है कि इस सीसी रोड निर्माण पर अधिकारी इस सरपंच के ऊपर कोई करवा ही करते है या नहीं

Share This Article