रोज़गार मार्गदर्शन व रोज़गार परामर्श /शहीद दिवस कार्यक्रम

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

रोज़गार मार्गदर्शन व रोज़गार परामर्श /शहीद दिवस कार्यक्र

रतनपुर/हरीश माड़वा-नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत रानीगांव ग्राम पंचायत भवन में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया साथ ही रोज़गार मार्गदर्शन एवं रोज़गार  परामर्श कार्यक्रम के तहत युवाओं के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम रखा गया.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि (रिसोर्स पर्सन) के रूप में बृजेश श्रीवास्तव, हेमंत क्रांति, राम बिहारी यादव ,के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर सभी यूथ क्लब के सदस्य व ग्राम के युवाओं ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई .
इस अवसर पर कोटा ब्लॉक वालेंटियर संजीव कुमार यादव ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में उसके उद्देश्यों के बारे में बताया .
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राम बिहारी यादव ने राष्ट्रीय युवा संगठन नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी युवाओं को रोज़गार के नए-नए अवसरों को समझने व केवल एक ही चीज में कार्य ना करने अपने हुनर को पहचानने और उस पर कार्य करने के बारे में बताया महिलाओं के लिए सिलाई ,कढ़ाई, बुनाई आदि लघु व्यवसाय शुरू कर रोजगार के नए अवसर पैदा की जा सकते हैं, इस बारे में महिलाओं का मार्गदर्शन किया.
  बृजेश श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने बताया कि युवा अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित होते हैं उनके पास सबसे अच्छी चीज है तो वह है शिक्षा आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं शिक्षा के अभाव में ही व्यक्ति अपना विकास नहीं कर पाता है और उसे जिंदगी भर पछताना पड़ता है इसलिए जितना अधिक पढ़ सकते हैं उतना अधिक पढ़िए इस बात पर उन्होंने विशेष जोर दिया और खासकर बहनों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ऐसा बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी इसी रानी गांव के माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई करके आज इस मुकाम पर हूं ,कि मैं आप लोगों का मार्गदर्शन कर सकता हूं.
गांधीजी के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि 20,000 अंग्रेजों ने 30 करोड़ भारतीयों पर राज किया केवल और केवल शिक्षा के अभाव में आज वही स्थिति ना बने अपना बौद्धिक विकास शिक्षा से ही संभव है, ऐसे मुख्य बातों पर बृजेश श्रीवास्तव ने हम सभी युवाओं को मार्गदर्शन किया. रानीगांव के सरपंच श्रवण गहवई ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया, गांधीजी के कुछ बातों अपने विचार दिए और युवाओं को मार्गदर्शन किया और नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर से प्राप्त स्टेशनरी सामग्री को  युवा मंडल के सदस्यों व उपस्थित युवाओं को स्टेशनरी किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. साथ सभी प्रकार के संभव प्रयास युवाओं के हित में ग्राम पंचायत रानीगांव में किए जाएंगे ,यह विश्वास दिलाया .
युवाओं के इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रुप में  विधायक कमल, मुकेश , हेमंत क्रांत, राम बिहारी यादव और ग्रामीण युवाओं का सहयोग प्राप्त हुआ. कैरियर गाइडेंस के इस कार्यक्रम में लक्ष्मी अलका, रोशनी मानिकपुरी, ज्योति , रितु यादव, चांदनी गहवई,ओम प्रकाश निर्मलकर ,करण कुमार गोड़ ,
सूर्य प्रकाश,आंचल , निशांत कोरी ,सूर्यकांत और बड़ी संख्या में युवा मंडल उपस्थित हुए.

Share This Article