गणतंत्र दिवस चांपा में धूमधाम से मनाया गया
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में 20 साल बाद एक बार फिर से हर्षोल्लास के साथ गर्मजोशी के साथ मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आने वाले पीढ़ियों के लिए यह एक सीख है आशा यही रहेगी निरंतर रूप से आगे और बढ़ाया जाएगा हटवारा चौक चांपा
मुख्य अतिथि –हेमंत सोनी
अतिथिगण। योगेश कसेर अविनाश कसेर ईश्वर लाल कसेर
अमित सोनी नारायण सोनी संतोष सोनी राजेश दास प्रदीप कंसारी अनिल सोनी दौलत सोनी दिलीप सोनी समस्त मोहल्ला वासी हटवारा चौक चांपा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे