सामान्य सभा की बैठक संपन्न

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सामान्य सभा की बैठक संपन्न(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)बीजापुर-:जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की र्बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप का सभी जिला पंचायत सदस्यों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पुसगुड़ी से पावरेल, मुरदण्डा से गोमड़गुड़ा , पामेड़ से टेकलेर, पुतकेल से पटेलपारा, चेरकडोड़ी से भण्डरापाल तक सड़क निर्माण कार्य के संबंध मे विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग से मांग की।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बीजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि आश्रम छात्रावास में कोविड का जांच कराया गया है वर्तमान में कोविड के लक्षण नहीं देखने को मिल रहा है साथ ही 80 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है।
वन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में भी वनाधिकार पट्टा वितरण की व्यवस्था की गई है।जिले में 18 देवगुड़ी पूर्ण है एवं 85 प्रगतिरत हैं । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पट्टा वितरण की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह ने वर्तमान में जिले में 364 कोविड केस सक्रिय होने की जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप द्वारा कुटरू उपस्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त दवाई व मलेरिया परीक्षण कीट उपलब्ध कराने को कहा।
उप निदेशक इन्द्रावती रिजर्व टाइगर ने अवगत कराया कि कुल 19 नरूवा कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 8 पूर्ण हैं। कैंम्पा अंतर्गत स्थानीय आधार पर कार्य किया जाना है जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है।
वनमंडलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 100 हेक्टेयर वृक्षारोपण एवं 10 हेक्टेयर में फलदार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिला है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जावेगा।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, श्रीमती संत कुमारी मण्डावी, श्रीमती बी पुष्पा राव, श्रीमती जानकी कोरसा के अलावा विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Share This Article