अन्यबिलासपुर

बिलासपुर वासियों के लिए खुशखबरी,… आखिरकार रंग लाई नगर विधायक की मेहनत,,, पढ़ें पूरी

Advertisement

बिलासपुर वासियों के लिए खुशखबरी,… आखिरकार रंग लाई नगर विधायक की मेहनत, पढ़ें पूरी

बिलासपुर न्यायधानी के शहरवासियों को जल्द ही 132 केवीए का सब स्टेशन की सुविधा मिल सकेगी।

इसके मद्देनजर मंगलवार को आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के मद्देनजर शहर विधायक शैलेश पांडे मंगला निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां सब स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन के चयन प्रक्रिया को तत्काल निराकृत किया गया। इस दौरान विधायक शैलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर शहर की आबादी करीब डेढ़ लाख की है ऐसे में यहां बिजली सप्लाई को लेकर केवल तिफरा सब स्टेशन स्थापित है। जिस वजह से आए दिन अघोषित बिजली कटौती की समस्या से आम जनता को दो-चार होना पड़ता है इसके मद्देनजर शहर विधायक ने विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शहर के लिए 132 केवीए के सबस्टेशन स्थापना की मांग की थी जिस पर प्रदेश के मुखिया ने मंजूरी दे दी है, ऐसे में मंजूरी मिलने के बाद भी सब स्टेशन के स्थापना की प्रक्रिया को गति नहीं मिल रही थी।

जिसकी सूचना मिलते ही शहर विधायक मंगलवार को मंगला क्षेत्र निरीक्षण के लिए पहुंचे। जिसकी सूचना मिलते ही बिजली विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवीए सब स्टेशन की स्थापना के लिए शासन स्तर से 22 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि 5 एकड़ जमीन को लेकर वन विभाग से अप्रूवल नहीं मिल सका है जिसको लेकर शहर विधायक शैलेश पांडे ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल ही मामले का निराकरण किया और जल्द से जल्द टेंडर निकाल कर शहर को नए 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना करने के निर्देश बिजली विभाग के अफसरों को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button