मुंगेली की ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन का शव फाँसी लगे हालत में उनके शयन कक्ष में बरामद हुआ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मुंगेली की ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन का शव फाँसी लगे हालत में उनके शयन कक्ष में बरामद हुआ

है। 55 वर्षीया श्रीमती मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ साल पहले मौत हो गई थी।
आज सुबह जब देर तक ज़िला सत्र न्यायाधीश के बंगले का दरवाजा नही खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कप्तान अरविंद कुजूर मौक़े पर पहुँचे। पुलिस ने खिड़की को खोला तो श्रीमती कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं। घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि श्रीमती मार्टिन साड़ी को पंखे से बाँध कर फंदा बनाकर ख़ुदकुशी कर गईं हैं। घटने के बाद सीजेएम, कोर्ट स्टॉफ, वकील, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद हैं जहाँ जांच की जा रही हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 10-12 साल पहले इसी बंगले में एक और महिला जज ने आत्महत्या की थी।

Share this Article