मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के लिए अपने गृह जिला पहुंचे। जहां पर उन्हें एक शख्स ने कोणों से मारा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के लिए अपने गृह जिला पहुंचे। जहां पर उन्हें एक शख्स ने कोणों से मारा

। गोवर्धन पूजा में शामिल हुए सीएम पर एक शख्स ने घोड़े से हमला किया, जो एक परंपरा मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हर साल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए अपने गृह जिले दुर्ग जाते हैं। दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर कोणों से मारने की एक परंपरा है।जिसमें वह शामिल हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस सुंदर परंपरा है। जो हर साल मनाई जाती है। सब की खुशहाली के लिए यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस बात का दुख है कि इस बार भरोसा ठाकुर हमारे बीच नहीं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल इस गांव में यह परंपरा मनाई जाती है। गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर कोड़ों से मारा करते थे। लेकिन उनके निधन के बाद अब उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर इस बार इस परंपरा में शामिल हुए हैं।

Share this Article