आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने आजाद मंच का समर्थन कर सीटी बसों का पुन: संचालन करने की मांग की :- अनिलेश मिश्रा यूथ प्रदेश सह सचिव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने आजाद मंच का समर्थन कर सीटी बसों का पुन: संचालन करने की मांग की :- अनिलेश मिश्रा यूथ प्रदेश सह सचिव

छत्तीसगढ़/बिलासपुर, हरीश माड़वा:- बिलासपुर के कोनी स्थित नए सीटी बस टर्मिनल से दो वर्षों से सिटी बसें बंद है जिसे पुनः चालू कराने के लिए जन आदोंलन किया गया ,
अनिलेश मिश्रा यूथ प्रदेश सह सचिव ने कहा कि कडाके के ठंड मे जब बिलासपुर जिला ठिठुर रहा हैं इस परिस्थिति मे 24 घंटे अनवरत आंदोलन नेहरु चौक मे किया जा रहा है , जिसमे आजाद मंच के साथ आम आदमी पार्टी का समर्थन रहा,
जिसमे मांग किया गया। सीटी बस जिससे प्रतिदिन 8000 आठ हजार लोग सफर करता थे, बिलासपुर जिले से 50 सीटी बसों को फिर से पुन: चालू कराने के मांग को लेकर नेहरु चौक मे धरना प्रदर्शन किया गया,
जिसमे आम आदमी पार्टी के भागवत साहू अध्यक्ष,युवा प्रकोष्ठ आप बिलासपुर ,संजय गढ़ेवाल अध्यक्ष, बिल्हा विधानसभा, सरदार जसबीर सिंग पूर्व विधायक प्रत्याशी बिल्हा आप, निकिता ठाकुर(उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, शेषनारायण साहू सह सचिव, युवा प्रकोष्ठ।,शंकर कश्यप यूथ जिला सहसंगठन मंत्री, अनिलेश मिश्रा प्रदेश सह सचिव युवा प्रकोष्ठ, सूर्यकांत निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,
गुलाम गौस, शामिल थे ।

Share This Article