अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी का विशाल मूर्ति जय स्तम्भ चौक रायपुर मे लगवाने आदिवासी सेना प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम जी सोनखान से रायपुर तक पूरे प्रदेश भर के आदिवासियों को साथ लेकर करेंगे पदयात्रा !
आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम जी के अगुवाई में सोनाखान से रायपुर तक 153km की लम्बी पदयात्रा निकाला जा रहा है 2 तारीख इस दिन शहीद वीर नारायण सिंह जी को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर रायपुर ले गया था जहां पर फांसी दिया गया जनता मे भय उत्पन्न करने के लिए सप्ताह भर लाश को लटकाए रहा, फिर तोप से उड़ा दिया गया था, तब से लेकर आज तक आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न प्रकार अपने अपने ढंग श्रद्धांजलि देते आये हैं, लेकिन सच्ची शहादत तब होंगी ज़ब जय स्तम्भ चौक रायपुर में विशाल कांसा की मूर्ति लगे 10 दिसम्बर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात राजभवन व मुख्यमंत्री निवास पर जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी का भव्य आद कद प्रतिमा के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आदिवासी सेना,समाज में हो रहे शोषण के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी योगदान देते आ रहा है 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक स्वाभिमान पदयात्रा निकाला जायेगा जिसमें शासन का अनुदान राशि समाहित नही है इसमें केवल सामाजिक सहयोग से पदयात्रा का सफल कार्यक्रम होना है। जो जैसा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करना चाहते हैं वह प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम जी के फोन पे- 7489437373 सहयोग की अपेक्षा करते है। क्योंकि आप सबको ज्ञात है की शहीद वीर नारायण सिँह जी को अभी तक सम्मान नहीं मिला है और शहीद को सम्मान देने के लिए समाज का मान बढ़ाने के लिए आदिवासी सेना मैदान में है, सोनाखान से रायपुर तक पदयात्रा आपकी की हिस्से की लड़ाई के लिए हक के लिए समाज के मातृशक्ति, पितृ शक्ति, युवा शक्ति खुले पैर पैदल चलकर चाहे पाँवो मे छाले पड़े या कंकड,पत्थर या खून निकले. अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी का भव्य विशाल मूर्ति लगवाने के लिए पैदल चलेंगे इसके लिए रास्ते मे जो भी पदयात्रियों को मिलेगा चाय, बिस्किट, नास्ता, खाना रूखी सुखी जो मिले आप सबके सहयोग से उसस्वाल्पाहार मिलेगा उसी को सेवन करते हुए जायेंगे इसलिए आप लोग से जो भी बने सहयोग करते हुए तन- मन- धन से अवश्य सहयोग प्रदान करें!

Editor In Chief