अवैध शराब परिवहन करते 02 गिरफ्तार, अवैध 10 लीटर शराब सहित मोटर सायकल जप्त
रतनपुर से हरीश माड़वा की खबर– घटना अनुसार 25 नवंबर 2021 को थाना रतनपुर में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली
कि, केंदा की ओर से 02 व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं, कि मुखबिर से मिली
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा , प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय, आरक्षक-
रामलाल सोनवानी सचिन तिवारी, रामधीर टोप्पो के टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना
किया गया, टीम द्वारा ग्राम-लालपुर मोंड़ रतनपुर के पास घेराबंदी कर वाहन मोटर सायकल
हीरो होण्डा CD 100 क्र. CG 12 JIN 4241 में अवैध शराब परिवहन कर रहे 1-हीरालाल
सूर्यवंशी पिता-रामसनेही सूर्यवंशी उम्र-2৪ वर्ष,
2 – राहुल टंडन पिता – संतोष टंडन उम्र- 19
वर्ष, दोनों निवासी-रानीपारा रतनपुर, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को गिरफ़्तार किया गया
है, इस मामले में थाना रतनपुर में अपराध क्र. 582 / 21 धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध
कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

Editor In Chief