महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाला किया प्रदर्शन,,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाला, किया प्रदर्शन,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम

(संवाददाता भूपेंद्र देवांगन)

जांजगीर-चांपा:-जन जागरण पदयात्रा राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष कमेटी के आह्वान पर बैरिया चौक चांपा से भाले राय मैदान तक पदयात्रा के दौरान माननीय श्री मरकाम जी द्वारा एवं चांपा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन एवं कांग्रेश के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के लोग पदयात्रा कर मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं अन्य सामान रेट बाढे जाने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष ने पदयात्रा निकालकर कर धरना प्रदर्शन किया महंगाई बढ़ जाने से आम जनता हो रहे है परेशानी गरीब जनता और भी गरीब होते जा रहे हैं मोहन मरकाम जी ने पदयात्रा किया गया जिसमें पूर्व विधायक का कहना है

मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल को इस कदर रेट बढ़ाया गया कि आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है मोदी सरकार के 7 साल कार्यकाल पूरा होने के उपरांत भारत की काला धन को वापस लाने में रहे नाकाम महंगाई से गरीब जनता और मध्यम परिवार को भारी परिशनी का सामना करना पड़ रहा है

पेट्रोल डीजल और अन्य महंगाई कभी कम करने की बात कही थी मोदी सरकार काला धन को भी वापस भारत में लाने का विचार भी किया था लेकिन मोदी सरकार द्वारा उल्टा गरीब जनता हो रहे परेशान है और भी महंगाई कर दिया भारत सरकार ने महंगाई के विरोध में माननीय श्री मोहन मरकाम जी राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के आह्वान पर चांपा में महंगाई के विरुद्ध जन जागरण पदयात्रा किया

Share this Article