छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घात,,, मौके पे पहुंची पुलिस पर हत्यारे ने हासिये से किया वार,,, आरक्षक को आई चोट,,,

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घात,,, मौके पे पहुंची पुलिस पर हत्यारे ने हासिये से किया वार,,, आरक्षक को आई चोट,,, छेत्र में फैली सनसनी

(संवाददाता:-अपूर्व लाल)

बिलासपुर मामला सिविल लाइन थाना छेत्र के जरहाभाठा की है जहाँ एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को धार धार हथियार से मौत के घात उतार दिया। मामले में पहुंची पुलिस पर भी आरोपी हत्यारे ने आरक्षक को हासिये से वार कर घायल किया। सूचना पर पहुंची बल ने हत्यारे को पकड़ने तरह तरह का प्रयास करती रही

पर आरोपी हसिया लेकर अपने घर के चौखट पर ही खड़ा होकर डराता रहा जिसने भी उसे पकड़ने का प्रयास किया उसपर हत्यारे ने वार करने का लगातार प्रयास करता रहा इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने घंटो मसक्कत के बाद पकड़ लिया।

तो वहीं मामले में हत्या का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

Share This Article