बगल कमरे में सोता रहा बेटा ,और माँ के कमरे में हो गई लाखों की चोरी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।सीपत में चोरों ने वृद्धा के कमरे का ताला तोड़कर चांदी के गहने सहित लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया । घटना उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी के ससुराल गई हुई थी। घर में उसका बेटा बगल के कमरे में सो रहा था, लेकिन उसे चोरी का पता ही नहीं चला। सुबह नींद खुलने पर जब ताला टूटा देखा तो अपनी बहन के घर सूचना दी। घर से चोरी किया गया बक्सा रास्ते में पड़ा मिला। मामला सीपत क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कौडिया गांव निवासी कुमारी बाई राठौर दिन में अपने घर रहती हैं और रात को पास में ही रहने वाले अपने दामाद संतोष राठौर के मकान में सोने चली जाती हैं। रोज की तरह वह 11 नवंबर को भी अपने बेटी और दामाद के घर गई हुई थीं। घर के उनका बेटा रविशंकर ही था। उसने अगले दिन तड़के करीब 4 बजे संतोष राठौर को कॉल किया और चोरी की सूचना दी।

ताला तोड़कर ऊपर रखा, बक्सा उठाकर ले गए
इस पर संतोष अपनी सास और पत्नी के साथ उनके घर जा रहा था, तभी रास्ते में बक्सा पड़ा मिला। उसमें रखे 500-500 रुपए के नोट 1.5 लाख रुपए, चांदी की 4 पायल, एक चांदी की करधन, पुराने टूटे हुए चांदी के गहने करीब एक किलो, एक जोड़ी सोने के टाप्स सहित 3.5 लाख रुपए के गहने गायब थे। चोरों ने ताला तोड़ने के बाद उसे वहीं दरवाजे के ऊपर ही रख दिया था।

Share this Article

You cannot copy content of this page