बालकोनगर
, 12 नवंबर। वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्र्रवाल देश के शीर्ष पांच लोकोपकारी हस्तियों में शामिल किए गए हैं। एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलान्ट्रॉफी लिस्ट 2020 जारी करते हुए हुरुन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष श्री अग्रवाल के योगदान में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है।
हुरुन की रिपोर्ट कहती है कि वेदांता समूह ने 2 फीसदी की शासकीय कटिबद्धता से परे जाकर सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में योगदान दिया है। रिपोर्ट में नगद और नगद समतुल्यता के साथ 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 की 12 महीनों की अवधि की विधिक प्रतिबद्धता तथा कॉरपोरेट मामले मंत्रालय के पास उपलब्ध सी.एस.आर. डाटा को शामिल किया गया है।
-
।
लिस्ट 2020 जारी करते हुए हुरुन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष श्री अग्रवाल के योगदान में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है।हुरुन की रिपोर्ट कहती है कि वेदांता समूह ने 2 फीसदी की शासकीय कटिबद्धता से परे जाकर सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में योगदान दिया है। रिपोर्ट में नगद और नगद समतुल्यता के साथ 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 की 12 महीनों की अवधि की विधिक प्रतिबद्धता तथा कॉरपोरेट मामले मंत्रालय के पास उपलब्ध सी.एस.आर. डाटा को शामिल किया गया है।
Editor In Chief