ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दिलीप घोष की बढ़ीं मुश्किलें, TMC ने दर्ज कराई..!
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दिलीप घोष का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो ममता बनर्जी के पिता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कह रहे हैं कि ममता तय करें कि वो किसकी बेटी हैं।
जिसके बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष को एक नोटिस जारी किया। इसमें दिलीप घोष से ममता बनर्जी पर उनकी टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। BJP ने स्पष्टीकरण मांगते हुए लिखा था, ‘आपकी (दिलीप घोष) टिप्पणी अशोभनीय, असंसदीय और हमारी पार्टी की परंपरा के खिलाफ है। पार्टी इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।’
इससे पहले टीएमसी ने ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी। TMC का कहना है कि BJP नेता दिलीप घोष का व्यक्तिगत कमेंट आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
TMC ने 26 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया। TMC ने लिखा, ‘“BJP नैतिक दिवालियापन की सबसे गंदी गहराइयों में डूब गई है। ये बिल्कुल स्पष्ट है कि घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है। चाहे वह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठित देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हों।’
ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दिलीप घोष की बढ़ीं मुश्किलें, TMC ने दर्ज कराई..!

Editor In Chief