सज गई राखी की दुकानें,,, बाहर रहने वाले भाइयों के लिए, बहनें खरीद रही राखियां

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर की तरह राखी के भाव भी इस बार कुछ अधिक रहेंगे

राकेश खरे:-बिलासपुर। भाई बहनों का पवित्र त्यौहार, रक्षाबंधन अभी भले ही लगभग एक पखवाड़े दूर है। लेकिन देवकीनंदन चौक और कंपनी गार्डन समेत शहर के अनेक स्थानों पर तरह-तरह की राखियों की दुकानें सजने लगी हैं। इन दुकानों में ऐसी बहने भी राखी खरीदते दिखने लगी है, जिन्हें बाहर रहने वाले अपने भाइयों के लिए राखियां भिजवानी हैं। इस बार रक्षाबंधन के लिए तरह-तरह की फैंसी राखियां बाजार में उपलब्ध हो चुकी हैं। यह जरूर है कि इस बार डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर की तरह लोगों को राखियों में भी महंगाई का एहसास जरूर होगा।

Share This Article