नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे का शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया
हरीश माड़वा,रतनपुर-नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा विजय टांडे का विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर स्वागत किया. जिसमें छ.ग. प्रदेश शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, टीचर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्य शामिल रहे. संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा- “हम कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए शालाओं में पढ़ाई-लिखाई पूरा कराने में आपको पूरा सहयोग करेंगे”
शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा- “मैं शिक्षकों व शालाओं की समस्याओं को गंभीरता से हल करुंगा.2 अगस्त से शाला खुलने पर सभी शिक्षक साथी अच्छा काम करके विकासखंड का नाम आगे रखें” राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक दिनेश पाण्डेय का स्वागत व सम्मान करते हुए टांडे ने कहा- “आपने जैसे अच्छा काम करके उपलब्धि हासिल की है वह तारीफें काबिल हैं,ऐसे ही शिक्षकों को प्रयास करना है ” शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों में शुकदेव कश्यप, अनिल नामदेव, दिनेश पाण्डेय,रोशन दुबे, सुखदेव पांडेय, रामरतन भारद्वाज,जय वैष्णव,अब्दुल गफ्फार खान, मनीष पांडेय एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे.