दुष्कर्म के फरार आरोपी गिरफ़्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

रतनपुर-मामले के अनुसार प्रार्थी
उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक 02 पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर अपने साथ ले जाने की रिपार्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका एवं आरोपीयों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। विवेचना दौरान मुखवीर से सूचना मिली कि ग्राम बेलसरी थाना तखतपुर में दोनों नाबालिक लडकियां दोनों आरोपियों के घर पर है । तब प्रार्थी को लेकर विधि से संघर्षरत बालकों के घर ग्राम बेलसरी तखतपुर से बरामद किया गया, जो बाद नाबालिक लडकियों को उनके पिताजी को सुपुर्दनामे पर दिया गया । प्रार्थी एंव पीड़ित बालिकाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने परिजनों व महिला पुलिस अधिकारी को अपने साथ हुये बलात्संग की बातें बताईं जिस पर दोनों अपहृत बालिकायें व उनके परिजनों का सहमति लेकर डाक्टरी परीक्षण कराया गया, बाद विधि से संघर्षरत बालकों को उनके परीजन को अपराध की धाराओं से अवगत कराकर
दिनांक 26.07.2021 को

अप.क.-
306 / 2021
धारा
363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्टअभिरक्षा में लेकर आरोपित को आज दिनांक को ज्युडिसियल रिमाण्ड किशोर न्यायालय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया.इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह, प्रआर प्रवीण पाण्डेय, रामलाल
सोनवानी, म.आर. रूपांजली सोचें की सक्रिय भूमिका रही ।

Share This Article