किसान मोर्चा के तत्वाधान में धरना कार्यक्रम,, रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा में संपन्न
महेंद्र मिश्रा:-रायगड़-प्रदेश में व्यापत खाद ,बीज एवं बिजली की समस्या को लेकर आज प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा में भाजपा ने धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देकर सरकार को चेताया।किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित आज का धरना कार्यक्रम हमारे जिले के पांचों विधानसभा में संपन्न हुआ।आज प्रदेश में हमारे किसानों की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है।अन्नदाता भाइयों के ऊपर आए इस संकट में विपक्ष पूरी श्रद्धा एवं शक्ति के साथ उनके साथ खड़ी है। खरसिया विधानसभा का धरना प्रदर्शन रायगड़ चौक खरसिया में संपन्न हुआ जहां 450 कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने अपनी उपस्थिति दी।सभा को संबोधित करते हुवे प्रदेश भाजपा के मंत्री एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत ओपी चौधरी ने कहा कि आज का दिन सही मायने में हम लोगों के लिए बेहद ही खास है एक तरफ आज पूरे प्रदेश के हर विधानसभा में भाजपा किसानों की हक की लड़ाई लड़ रही वहीं दूसरी तरफ आज ही के दिन 25 जुलाई 1999 को हम लोगों ने कारगिल में विजय पाई थी।आज कारगिल विजय दिवस है ,तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई जी के कुशल नेतृत्व में हम लोगों ने पाकिस्तान के नजायज मंसूबों को उनकी औकात दिखाई थी।हमारे देश के वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की जय जयकार कराई थी।आज मैं उस नारे को फिर से दोहराता हु जय जवान-जय किसान।2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो हम लोगों ने सोचा कि नई सरकार बनी है जनता जनार्दन के मताशीष से इन्हें विजय मिली है तो इन्हें कुछ कार्य करने का अवसर दिया जाए परंतु जिस सरकार का उद्देश्य जनहीत न होकर केवल स्वहित हो उनसे अपेक्षा रखना ही बेमानी है।प्रदेश के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है कभी इन्हें रकबा कटौती के नाम से परेशान किया जा रहा है तो कभी जबरन गोबर खाद लेने को मजबूर किया जा रहा है।वर्तमान में खाद,बीज एवं बिजली की समस्या से किसान परेशान है।प्रदेश भर में रेत माफिया,कोल माफिया,सीमेंट माफिया और अब खाद बीज माफिया लोगों का बोलबाला हो गया है।
क्या यही है कांग्रेस राज आज मैं पूछना चाहता हु क्षेत्रीय विधायक श्री उमेश पटेल जी को जो इस भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है क्या इसी दिन के लिए जनता ने आपको यहां तक पहुँचाया ।आजादी के बाद से आज तक यहां की जनता ने कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया क्या इसी विश्वाश घात के लिए।भाजपा की सरकार में किसान कभी भी बारदाना के संकट को नही जानती थी आज बारदाने का संकट बताकर किसानों को बिचौलिए के पास मजबूरन जाना पड़ रहा है।मैं पूछना चाहता हु इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से क्या उनका मुख्यमंत्री निवास बिना दीवाल के ही बन गया है अरे भूपेश जी जब आपका मकान बिना दीवाल के नही बन सकता तो फिर अन्नदाता भाइयों का खेत बिना मेड़ के कैसे बन पाएगा आप रकबा कटौती के नाम पर इनके मेड को ही गायब कर दे रहे है।यह पाप है भूपेश जी क्या इसी दिन के लिए हमारे किसानों ने अपना भरपूर आशीर्वाद आपको प्रदान किया था।वक्त है सुधर जाओ अन्यथा हमे सड़क की लड़ाई लड़ने में महारथ हासिल है और हम अपने किसान भाइयों के हक के लिए किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ने को तैयार है।सभा को संबोधित करते हुवे वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता ने कहा कि किसानों को छलकर प्रदेश में सरकार बनाने वाले भूपेश जी अब किसानों के सब्र का बांध टूट गया है।आज जो आपके राज में खाद,बीज एवं बिजली की समस्या से किसान जूझ रहा है वो अत्यंत ही असहनीय है।हमारे किसान भाइयों को जल्द ही आप खाद, बीज एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करे अन्यथा हम सभी आंदोलन का रुख करेंगे।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान देश मे चल रहा है मैं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हु की सभी इस महान यज्ञ में अपनी आहुति जरूर डालें एवं इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग दें। रायगढ़ विधानसभा जिला मुख्यालय होने के साथ ही आज यहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल चक्रधर नगर चौक में दुर्गा पंडाल के सामने धरना प्रदर्शन रखी गई थी जहां सभा को संभोतित करते हुवे किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल ने कहा कि किसानों के दम पर बनी भूपेश सरकार आज किसानों को ही सता रहा है ।सरकार में आने के पहले किसानों को लुभाते हुए 25 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने का वादा किया 1 साल के बाद अपने वादे से मुकरते हुए केंद्र के समर्थन मूल्य के अलावा बचत राशि को चार किस्तों में देखकर किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा, अंतर राशि 10000 रु से घटाकर आज ₹9000 प्रति एकड़ दे रहा है।आखिर किसान क्या अन्याय किया जो चोचला करते हुए राजीव गांधी न्याय योजना चलाकर किसानों को ठगा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में वृद्धि करते हुए 1940 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है जिसके हिसाब से आज भूपेश सरकार को 2640 रुपया प्रति क्विंटल किसानों से धान खरीदना चाहिए। साथ ही नरवा घुरवा बाड़ी योजना के नाम से किसानों को छाला जा रहा है किसान से ₹2 प्रति किलो गोबर खरीद कर, एक साधारण प्रोसेस करने के बाद उसे पुनः किसानों को ₹10 प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है उसमें भी सोसाइटी के माध्यम से किसानों को लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। बारदाना की कमी आप सब से छुपी नहीं है ₹5 ₹10 मैं मिलने वाले हैं बारदाना को किसान मजबूरी बस ₹30 में खरीद कर इस वर्ष धान बिक्री किया है सरकार के हिसाब से ₹15 प्रति बोरा किसानों को देना था जो आज तक नहीं मिला है। अभी किसानों का खाद डालने का समय है और इस स्थिति में पूरे प्रदेश के सोसाइटी में खाद की आपूर्ति नहीं के बराबर है जिससे किसान चिंतित है मौसम की विपरीत परिस्थिति और समय में खाद नहीं मिला तो इस वर्ष किसानों को बहुत ही ज्यादा नुकसान होने की संभावना है इन सब बातों को सरकार को ध्यान देना होगा।प्रदेश कार्यकरणी सदस्य बृजेश गुप्ता ने सभा को संभोतित करते हुवे कहा कि गंगाजल की कसम खाकर सरकार बनाने वाली यह भूपेश सरकार आज किसानों को खाद,बीज एवं बिजली के लिए भी सता रही है।यह सब एक षड्यंत्र का हिस्सा है ताकि किसानों की कम उपज हो और उन्हें कम धान खरीदना पड़े।प्रदेश सरकार ने यूँ तो सभी वर्गों को ठगा है परंतु यदि किसी वर्ग के साथ सबसे ज्यादा विश्वाश घात हुवा है तो वो है किसान वर्ग।प्रदेश भाजपा के कार्यकरणी सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि एक तरफ हमारे केंद्र की मोदी सरकार है जो किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में कार्यरत है जो हर प्रदेश के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद,बीज की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इनकी कृत्रिम रूप से कमी दिखाकर कालाबजारी को बढ़ावा दे रही है।जिसके कारण यह कृत्रिम संकट खड़ा किया गया है।परंतु हम किसानों की हक की लड़ाई पूरी मनोबल से लड़ते रहेंगे।प्रदेश कार्यकरणी सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही जी ने प्रदेश सरकार पर करारा कटाक्ष करते हुवे कहा कि आज सरकार की नजर में यदि कोई बेरोजगार है तो वो है राहुल गांधी जिन्हें प्रति माह ये सरकार बेरोजगारी भत्ता पहुचा रही है प्रदेश का बेरोजगार तो केवल चुनाव के समय याद आता है तभी तो अब तक बेरोजगारों को भत्ता नही दिया गया।छत्तीसगढ़ के बुजर्गों का तो पेंशन नही बढ़ाया परन्तु इन्हें कांग्रेस की बुजुर्ग सोनिया गांधी जी की ज्यादा फिक्र है।किसानों की जमीन हड़प कर लेने वाला रॉबर्ट वाड्रा ही इनके नजरों में किसान है बाकी तो इनके लिए कोई मायने नही रखते।किसानों की फिक्र करो भूपेश जी यही अन्नदाता की बदौलत आप सरकार में है।सारंगढ़ विधानसभा में आज के धरना प्रदर्शन में 700 कार्यकर्ता उपस्थित रहे यहां की सभा को संबोधित करते हुवे जिला भाजपा के ऊर्जावान अध्यक्ष ने कहा कि किसान हमारे लिए अन्नदाता है और यदि प्रदेश सरकार इनके साथ न्याय नही कर सकती तो इन्हें सरकार में रहने का कोई हक नही है कभी बारदाना संकट,तो कभी रकबा कटौती,और अब खाद,बीज की कमी क्या इसी दिन के लिए आप सरकार में आए थे।भाजपा की सरकार में किसान कभी भी इन संकटों को नही झेले और आप ढाई साल में ही इनके साथ अन्याय करने लगे ऐसा बिल्कुल नही चलेगा भूपेश जी आपको इनके साथ न्याय तो करना ही होगा।इसी तरह यहां की सभा को केराबाई मनहर एवं रामकृष्ण नायक ने भी संभोतित किया।लैलूंगा विधानसभा की सभा में 800 कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति बनाई थी।यहां की सभा को पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,रमेश बेहरा,पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर नायक,ने सम्भोतित किया।यहां का धरना प्रदर्शन मंगल भवन तमनार के आगे किया गया। धर्मजयगढ़ विधानसभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश शर्मा,टीकाराम पटेल ने समबोधित किया ।अंशु टुटेजा
जिला संयोजक भाजपा आईटी सेल के अनुसार लगभग
600 कार्यकर्ता एवं किसान सभा स्थल में उपस्थित रहे।

