शराब तस्करी का अनोखा अंदाज,,बाइक के पेट्रोल टंकी के अंदर,, अवैध महुआ शराब रखकर तस्करी,, आरोपी गिरफतार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

शराब तस्करी का अनोखा अंदाज,,बाइक के पेट्रोल टंकी के अंदर,, अवैध महुआ शराब रखकर तस्करी,, आरोपी गिरफतार

महेंद्र मिश्रा:रायगढ़:-जिले के शराब तस्करी का अनोखा अंदाज कहां जाता है छत्तीसगढ़िया भारी इंटेलिजेंट होते हैं, इसी कथन को सत्य साबित करते हुए बरमकेला थाना अंतर्गत अयोध्या निवासी ने शराब तस्करी हेतु अनोखा अंदाज अपनाया। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए बाइक के पेट्रोल टंकी के अंदर शातिर दिमाग लगाते हुए वेल्डिंग करा कर पेट्रोल के लिए जगह छोड़कर शेष जगह में अवैध महुआ शराब रख कर तस्करी कर रहा था।
परंतु पुलिस भी तो छत्तीसगढ़ की ही है ना अतः आरोपी का बुद्धि पुलिस वालों के सामने सफल नहीं हो पाया मुखबिर की सूचना पर बरमकेला पुलिस सारंगढ़ रोड चाटीपाली दुर्गा मंदिर के नीचे अटल चौक पर नाकेबंदी कर जांच प्रारंभ किया कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार में आया। जिसे रोककर पूछताछ किया गया जो अपना नाम से शेष कुमार बरेठ उम्र 24 वर्ष निवासी लुधिया थाना बरमकेला का रहने वाला बताया।।शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी के अंदर शराब भरकर बिक्री करना बताया। मोटरसाइकिल की बारीकी से जांच की गई तो यह बात सही साबित हुई। मोटरसाइकिल चलने के लायक पेट्रोल के लिए छोटा सा जगह टंकी को वेल्डिंग कर बनाया गया था। शेष जगह महुआ शराब भरा हुआ था। आरोपी के बाइक समेत 12 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

Share This Article