204 नग हिरा के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजेश देवांगन :- जुगेश्वर नेताम/गरियाबंद
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिला के अंतर्गत मैनपुर थाना क्षेत्र से गरियाबंद पुलिस ने हिरा तरस्कर को गिरफ्तार किया हैं ,वहीं आरोपी तरस्कर के पास से 204 नग हिरा ,जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रूपये बताया जा रहा हैं ,हिरा तस्कर देवभोग क्षेत्र में ग्राहक की तालाश में निकले थे ,तभी मुखबीर की सूचना पर आरोपी हिरा तरस्कर को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में लिया ,वहीं गरियाबंद पुलिस के द्वारा हिरा तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ा और अब तक 1316 नग हिरा जप्त किया गया हैं ,
नवपदस्थ एसपी पारूल माथुर ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिये है निर्देश*
गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्कर को मैनपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार आरोपी तस्कर से 204 नग हीरा (कीमत 22 लाख रूपये) किया गया बरामद आरोपी तस्कर देवभोग क्षेत्र से निकाले हीरे का खोज रहा था ग्राहक
गरियाबंद पुलिस द्वारा हीरा तस्करों के विरूद्ध अभियान छेड़ अब तक 1316 नग हीरा किया गया है जप्त
Editor In Chief