पत्रकारिता विवि का मुख्यद्वार संत कबीरदास के नाम पर,, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
यामेश्वरी साहू-रायपुर-कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार का नामकरण माननीय सीएम भुपेश बघेल के द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपना वक्तव्य रखा । संत कबीर ने कुरितियो का खंडन किया। यह यह यही तक सिमित नही रहा बल्कि उस समय संत कबीर प्रेम के कबीर के रूप में सामने आया।
कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे जी ने अपना वक्तव्य रखा। छत्तीसगढ़ में जो भी आता यही का होकर रह जाता। छत्तीसगढ़ को एक हर्ष बाद प्रबल और संत कबीर के मार्ग पर चलने वाला नेतृत्वकर्ता मिला । समग्र विकास को गति मिला सीएम भुपेश बघेल के नेतृत्व में जिस प्रकार किसान को राजीव गांधी किसान यौजना के तहत् सीधा उनके खातों में राशि जमा किया गया। वाकई ही शराहनीय कार्य किया गया। गौ धन न्याय यौजना 10 हज़ार ग्रामपंचायतों कार्य प्रारंभ किया जा चुका हैं। पांच हजार ग्रामपंचायतों में सक्रिय रूप से कार्य चल रहा। 85 हजार ग्रामीण तबके कि महिलाऐं सीधा गौ धन न्याय यौजना से जुड़ी हुई है। गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू 600 साल पहले जो बुराई थी उसकी कड़ी निन्दा संत कबीर ने अपने कट्टर दोहों और बातों से कि । संत कबीर ने समाज कल्याण के लिए अथक प्रयास किया। संत