सरकंडा पुलिस ने पिछले डेढ़ वर्षो से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी शुभम मिश्रा को किया गिरफ्तार
कमल दुसेजा,बिलासपुर-सरकंडा पुलिस ने पिछले डेढ़ वर्षो से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के अनुसार 28 अक्टूबर 2021 को सरकंडा हुंडई चौक में कपिल नगर निवासी हर्षित राय पर कुछ लोगों ने घातक हथियारों के साथ प्राणघातक हमला कर दिया था रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया था इस मामले में पूर्व में ही मुख्य आरोपी प्रकाश निषाद, विप्लव तिवारी सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि शुभम मिश्रा फरार था। गिरफ्तारी के प्रयास में सरकंडा टीआई जे.पी. गुप्ता एवं जांच अधिकारी बी.आर.सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।