लोहा खाने की मानसिक बीमारी, खीला चम्मच भी खा जाता है युवक

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर. बिलासपुर में रहने वाले 22 साल के युवक को लोहा खाने की मानसिक बीमारी हो गई, जिसके कारण पहले स्क्रू, फिर सूजा खाने के बाद हाल ही में वह स्टील का चम्मच और लंबी कील निगल गया। दोनों वस्तुएं उसके पेट में जाकर फंस गईं और वह इलाज के लिए एम्स पहुंचा, जहां डाक्टरों ने सर्जरी के माध्यम से उन्हें बाहर निकाला। एम्स चिकित्सकों के मुताबिक युवक बारहवीं का छात्र है और पिछले दो-तीन माह से उसे इस तरह की लत लग गई थी। किसी भी तरह की लोहे की वस्तु को देखने के बाद उसे निगल जाता था। सितंबर में उसने जो स्क्रू खाया था, वह तो पाचन तंत्र के माध्यम से बाहर आ गया था, लेकिन दूसरी बार सूजा निगलने के दौरान उसे अस्पताल तक जाना पड़ा था। डाक्टरों की कोशिश के बाद ठीक तो हो गया, लेकिन उसने आदत नहीं बदली और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में उसने दो बार में 14 सेंटीमीटर लंबी स्टील की चम्मच और 11 सेंटीमीटर लंबी लोहे की कील निगल गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page