बिलासपुर 02 नवम्बर 2020। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान अब ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के कोटा विकासखंड स्थित ग्राम शिवतराई के 03 हितग्राहियों से कुल 150 किलोग्राम गोबर खरीद कर आज इस ऐप के माध्यम से भुगतान किया गया।
ग्राम शिवतराई में गठित ग्राम गौठान समिति द्वारा 03 हितग्राहियों श्री कार्तिक राम धु्रव से 60 किलोग्राम, श्री राजकुमार मरावी से 30 किलोग्राम एवं श्री शेखर जगत से 60 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई और उन्हें ऐप के माध्यम से भुगतान किया गया। गौठान समिति द्वारा 30 किलोग्राम के वर्मी खाद की ब्रिकी भी ऐप के माध्यम से की गई।
*ऐप के माध्यम से भुगतान की प्रकिया*
ऐप के माध्यम से भुगतान के लिए क्रेता और विक्रेता दोनों का पंजीयन किया जाता है एवं क्यूआर कोड जारी किया जाता है। क्यूआर कोड जारी करने के पश्चात भुगतान की कार्यवाही की जाती है। ग्राम पंचायतों में ग्राम गौठान समितियों द्वारा हितग्राहियों से गोबर की खरीदी कर स्व सहायता समूह को वर्मी खाद तैयार करने के लिए दिया जाता है। स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद तैयार करने के पश्चात दो किलो, पाँच किलो एवं तीस किलोग्राम के मानक बौरे में गुणवत्ता परीक्षण के पश्चात वर्मी खाद की ब्रिकी की जाती है। स्व सहायता समूह द्वारा यह खाद प्राथमिक सहकारी समितियों को दिया जाता है। खाद के्रता को सहकारी समितियों से वांछित खाद खरीदी की पर्ची दी जाती है। क्रेता द्वारा यह पर्ची गौठान समिति को देकर खाद की खरीदी की जाती है।
Editor In Chief