भारतीय समाज सेवा संस्था ने बस स्टैंड में लोगों को नाश्ता वितरण किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भारतीय समाज सेवा संस्था ने बस स्टैंड में लोगों को नाश्ता वितरण किया

कमल दुसेजा,बिलासपुर,भारतीय समाज सेवा संस्था के द्वारा आज सुबह 10 बजे के आसपास तेलीपारा रोड पुराना बस स्टैंड चौक तारबहार चौक होते हुए तितली चौक रेलवे स्टेशन मे शासन प्रशासन के गाइडलाईन का पालन करते हुऐ बाहर से आने जाने वालों यात्रीयो को लगभग 895 पैकेट नाश्ते का वितरण किया गया तथा राचेलवार परिवार की और से चावल तेल आटा आलू प्याज मिर्च मसालो का सहयोग किया इस कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास क्षेत्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा जोसेफ जिला महामंत्री जयमल सूर्यवंशी जिला महासचिव दिपक राचेलवार सदस्य अलका कोरी कविता कोल सोनू उपाध्याय उपस्थित थे जिसकी जानकारी जिला मीडिया अध्यक्ष मो अयूब द्वारा दी गई*

Share This Article