बिलासपुर।शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का एक और मामला सामने आया है । सरकंडा थाना क्षेत्र की नाबालिक किशोरी कहीं गुम हो गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। 28 अक्टूबर को गायब हुई लड़की 29 को घर लौट आई, जिस ने बताया कि मुरूम खदान सरकंडा में रहने वाला धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ रतनपुर के पास एक गांव में ले गया था, जिस ने किशोरी को शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया । दोनों रात भर खेत में ही रहे। सुबह धर्मेंद्र नाबालिक किशोरी को इस घटना का जिक्र किसी से ना करने के लिए धमका कर कहीं गायब हो गया। किसी तरह किशोरी अपने घर लौटी जिसने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, जहां मुरूम खदान खमतराई में ही अपने घर में छुपा हुआ धर्मेंद्र यादव मिल गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका किशोरी के साथ प्रेम संबंध था। खुद धर्मेंद्र यादव 5 महीने पहले ही बालिग हुआ है। पुलिस ने बलात्कार के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
