बेलगहना पंचायत भवन को बनाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर
हरीश माड़वा कोटा/बेलगहना -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना की दूरी व यातायात साधनों के अभाव साथ ही साथ एक ही स्थान पर एंटीजन टेस्ट व वैक्सीनेशन की वज़ह से हो रही भीड़ से संक्रमण बढ़ने खतरे को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए यह वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। कोरोना महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से दहशत में है लोग अब स्वयं ही अपने आप को कर रहे घर पर सुरक्षित। लगातार जनप्रतिनिधि लोगों से कर रहे अपील कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।