डोंगरगढ़ कोविड केयर में तीन लोगों की मृत्यु
बिनोद देवांगन,,डोंगरगांव के बालक छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई, इसमें दो ग्राम आसरा निवासी सगी बहनें हैं जो रिश्ते में देवरानी और जेठानी भी थी वहीं तीसरी मृत महिला ग्राम जारवाही की है। इस संदर्भ में एसडीएम डोंगरगांव ने उक्त मृतक महिलाओं के अंतिम संस्कार कोविड-19 गाईडलाइन के अनुसार किए जाने हुेतु आदेश जारी कर दिया है। वहीं कोराना का डर अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों को भी सताने लगा है। जहां एक ओर डॉक्टर कोविड केयर मे मरीजों को देखने नहीं जा रहे हैं वहीं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागनी चंद्रे ने अपने निवास पर होम आइसोलेट की तख्ती टांग रखी है। वहीं उनके साथी चिकित्सक डॉ. बंडोस उनके कोविड-19 निगेटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।
कोविड-19 की गाईडलाइन के अनुसार जिन मरीजों में वायरस का लोड कम है और होम आइसोलेशन का मानक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन मरीजों को कोविड केयर में भर्ती करने की प्रक्रिया भी आड़े आ रही है। जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण अधिक है, उन्हें जिले के सुपर स्पेशलिटि हॉस्टिपिटल में भर्ती कराने को कहा गया है। वहीं डोंगरगांव कोविड केयर में कोविड की जांच किए बगैर ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, इन्ही कारणों से मरीजों की मृत्यु हो रही है। कोविड केयर में मरीजों की लगातार बेहतर व्यवस्था न होने की शिकायत सामने आ रही है। साथ ही मरीजों का कहना है कि डॉक्टर देखने नहीं आ रहे हैं, इसके अलावा समय पर भोजन और नाश्ता भी नहीं दिए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।
Editor In Chief