आईजी रतन लाल डांगी, कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई जी ने खुद ट्वीट कर दी है.

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आईजी रतन लाल कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई ने खुद ट्वीट कर दी है.

राकेश खरे,बिलासपुर, कोरोना धीरे-धीरे अब सब पर अपना कहर बरपा रहा है. इसके चपेट में अब आम और खास लोग भी आने लगे हैं. कोरोना की चपेट में अब बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी आ गए है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने खुद ट्वीट कर दी है.

बिलासपुर आईजी ने ट्विट कर लिखा, “बुखार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले”.

बिलासपुर जिले में सोमवार को 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 30250 हो गया है. अच्छी बात यह है कि 24410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5576 है. कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share This Article