टेन्ट लाइट साऊंड केटरिंग फ्लावर संघ ने प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंग दुआ के नेतृत्व मे अपनी मांग को लेकर जिलाधिश को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर,आज टेन्ट लाइट साऊंड केटरिंग जनरेटर और फ्लावर संघ ने प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंग दुआ के नेतृत्व मे आज अपनी मांग का ज्ञापन जिलाधीश महोदय श्री सारांश मित्तर को दिया।
जिलाधीश महोदय ने 10 से 15 अप्रैल तक स्थिति नियंत्रण होते ही निराकरण का आश्वासन दिया है।
आज संघ के अमन दीप सिंह
भुट्टो राज, सैय्यद सफ़दर अली, शकील खान ,सरबजीत सिंह, पंकज मुदलियार ,पियूष सोनी, विकास देवांगन,नासिर खान, दिनेश मुदलियारवेद प्रसाद लहरे , आशीष देवांगन, पियूष सोनी, प्रतीक अग्रवाल, विकास देवांगन आशिष श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए