06 माह से फरार बलात्कार के आरोपी को बेलगहना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
विवेक देशमुख,कोटा। दिनांक 14.09.2020 को प्रार्थिया चौकी उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि करीबन 08-09 माह पूर्व गौरेला का चंदन मेश्राम उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जिससे 03-04 माह पहले गर्भ ठहरने पर पीड़िता के बिना सहमति के धोखे से दवाई खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरवा दिया है मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जो रिपोर्ट दिनांक के बाद से लगातार फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके सकुनत व छिपने के सभी संभावित जगहों पर दबिश दिया जा रहा था। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना मिली कि मामले का आरोपी चोरी छिपे आज अपने गांव आने वाला है तब आरोपी को पेण्ड्रा बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसे मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
Editor In Chief