पेंड्रा से कोरबा आ रही बस अचानक पलट गई , जिसमें 10 लोग घायल
कोरबा: स्टेरिंग फेल होने के कारण बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग हुए घायल
मनोज शुक्ला,कोरबा 25 मार्च । पेंड्रा से कोरबा आ रही बस आज सुबह अचानक पलट गई । जिसमें 10 लोग घायल होने की खबर आई है है।
जानकारी के अनुसार कोरबा अमरकंटक मार्ग पर निजी यात्री बस आज सुबह 9:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस की स्टेरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ हालांकि तकनीकी खराबी की जानकारी होने पर बस के चालक ने बजरंग नाला पुल कि रास्ते से बस को नीचे उतार दिया इसके अगले क्षण ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई यह बस पेंड्रा रोड से कोरबा जा रही थी।
जटगा पुलिस के अनुसार इस घटना में 10 यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं एंबुलेंस के जरिए पीड़ितों को सरकारी अस्पताल के लिए भेज दिया गया ।