मुंगेली में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती:नपा अध्यक्ष रोहित शुक्ला की मौजूदगी में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की अहम बैठक संपन्न

Jagdish Dewangan
3 Min Read

मुंगेली/जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनयूएचएम) के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में शहरी स्थानीय निकाय की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों,विशेषकर झुग्गी-बस्तियों में निवासरत गरीब,जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के नागरिकों को सुलभ,सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का प्रमुख लक्ष्य शहरी गरीबों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार करना,स्वास्थ्य पर होने वाले अनावश्यक खर्च को कम करना तथा आम नागरिकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना है। इसके माध्यम से शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाकर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गिरिश कुर्रे ने मिशन के अंतर्गत नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं,जांच,दवाइयां एवं परामर्श जैसी सुविधाएं नागरिकों को उनके घर के पास ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शहर में चार शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए भवन उपलब्ध कराए जाने की सहमति प्रदान की। इसके साथ ही नगर के हृदय स्थल पुराने बस स्टैंड के पास सिटी डिस्पेंसरी के निर्माण की स्वीकृति मिलने को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के लिए उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं नगर विधायक पुन्नूलाल मोहले के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगेली के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित पार्षदगण श्रीमती संगीता अन्नू साहू,असलम खान,अरविंद वैष्णव,मोहन मल्लाह,जितेन्द्र कुमार दावड़ा,श्रीमती प्रतिमा रवि कोशले,सूरज यादव,विनय चोपड़ा,श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन,श्रीमती आयशा मकबूल खान,संजय चंदेल,श्रीमती विजयलक्ष्मी अवधेश शुक्ला,श्रीमती छोटी सत्येन्द्र सिंह परिहार,रामकिशोर देवांगन,अजय साहू,विजय बंजारे,निमेष देवांगन,रोशन सोनी,कुलदीप पाटले,दिलीप सोनी एवं श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर उपस्थित रहे।


इसके अलावा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. राय,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार,कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष बंजारा,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मितानिनें एवं अन्य संबंधित कर्मियों की उपस्थिति ने बैठक को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मिलकर संकल्प लिया कि शहरी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा,ताकि मुंगेली शहर को एक स्वस्थ और जागरूक शहरी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके।

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन