दिव्यांग विद्यार्थिंयों के लिए गतिविधि आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jagdish Dewangan
3 Min Read

मुंगेली✍️

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.पी .डाहिरे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री अशोक कश्यप सर के मार्गदर्शन में दिनांक 21 एवं 22 जनवरी को बीआरसी भवन मुंगेली में दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों हेतु वातावरण निर्माण प्रशिक्षण एवं पालक एवं अभिभावकों हेतु ,गैप आफ आईडेंटिटी फिकेशन फार आउट ऑफ स्कूल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिला परियोजना कार्यालय से APC IED श्री लेखराम साहू एवं APC पेडोगाजी श्री प्रदीप उपाध्याय एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र बावरे एवं बीआरसी श्री सूर्यकांत उपाध्याय सर जी के द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही साथ बीआरपी श्री संजीव सक्सेना एवं स्पेशल एजुकेटर श्री कौशल पात्रे सर जी द्वारा समावेशी शिक्षा के 21 प्रकार के दिव्यांगता एवं बाधा मुक्त वातावरण बनाने के ऊपर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिसमें सभी बच्चों के द्वारा पियर्स ग्रुप के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया गया जिससे समावेशी शिक्षा का मुख्य उद्देश्य पूरा हो सके। साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर्स बृजेश्वर मिश्रा, दुर्गेश देवांगन,चंद्रशेखर उपाध्याय, एवं राजेश गबेल जी के द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने एवं स्कूल में बाधा रहित वातावरण बनाने हेतु विशेष परामर्श प्रदान किया गया जिससे सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके


वीर सिंह सिकंदर सर और डॉ० रूही फातिमा मैडम एवं डिंडोरे मैडम जी के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन गतिविधि के माध्यम से किया गया इसके अतिरिक्त बच्चों को फंक्शनल एक्टिविटी कराया गया। जिससे सभी बच्चों का समग्र विकास हो सके। जिसमें सभी मास्टर ट्रेनर के द्वारा बेहतर वातावरण तैयार करने एवं दिव्यांग बच्चों के अधिगम में जो गैप आ रहा है उसको कम करने के लिए विशेष परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही साथ बीआरपी संजीव सक्सेना एवं स्पेशल एजुकेटर श्री कौशल पात्रे के द्वारा सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल लिपि की जानकारी प्रदान किया गया और सहपाठी अधिगम के माध्यम से दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया गया जिससे सभी बच्चों को समान अवसर के साथ कार्य करने का अवसर मिला एवं सीखने का समान अवसर प्रदान किया गया सभी शिक्षक एवं पालकों के द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ताकि समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके और समग्र विकास कर सके। प्रशिक्षण में विशेष योगदान संतोष नामदेव लेखपाल डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित दुबे, खगेश कनौजिया आया राजेश साहू ,एवं अभिषेक बंजारे का प्रशिक्षण को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा….
अंत में कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर दुर्गेश देवांगन द्वारा किया गया

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन