छत्तीसगढ़ का गौरव—डॉ. लक्ष्मी नारायण देवांगन को पीएचडी उपाधि

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर -कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर के पंचम दीक्षांत समारोह में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने प्रदेश युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण देवांगन को समाजशास्त्र (नशामुक्ति) विषय पर शोध के लिए पीएचडी उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में डॉ. देवांगन ने कहा—
“ज्ञान का उद्देश्य केवल डिग्री पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। नशामुक्ति पर मेरा शोध समाज को स्वस्थ भविष्य देने का संकल्प है। यह उपाधि मेरी नहीं, समाज सेवा को समर्पित है।”

उन्होंने आगे कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए उनकी यात्रा अब और भी सशक्त होगी और वे जनजागरण एवं सुधार कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।

समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विश्वविद्यालय चेयरमैन श्री राजीव गुप्ता, श्री संदीप अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और डॉ. देवांगन को शुभकामनाएं दीं।

यह उपलब्धि न केवल देवांगन समाज बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

Share This Article