उपमुख्यमंत्री अरूण साव का देवांगन समाज द्वारा माता परमेश्वरी चौक में किया भव्य स्वागत

Jagdish Dewangan
3 Min Read

मुंगेली— छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरूण साव बुधवार को एक दिवसीय मुंगेली प्रवास पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। उनके आगमन पर देवांगन समाज के लोगों ने माता परमेश्वरी चौक में भव्य स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री साव के पहुंचते ही देवांगन समाज के सैकड़ों लोग बैड़-बाजे की गूँज और आतिशबाजी के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत के लिए खड़े रहे। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ ने फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने परंपरागत कोषा धागा पहनाकर उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया, जो देवांगन समाज की बुनाई संस्कृति का प्रतीक है। माता परमेश्वरी चौक सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण (लागत 6.66 लाख रुपये) एवं देवांगन मुक्तिधाम में मास्ट लाइट स्थापना कार्य (लागत 11.73 लाख रुपये) शामिल है। माता परमेश्वरी चौक का सौन्दर्यीकरण पूरा होने के बाद यह चौक न केवल समाज की आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ाएगा। वहीं मुक्तिधाम में मास्ट लाइट की स्थापना से रात्रिकालीन व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम में देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन, पार्षद निमेश देवांगन, पार्षद रामकिशोर देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि सत्तू देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी जगदीश देवांगन व कोमल देवांगन, तथा अजय,  जलेश, गोलू  अमन बलराम, श्याम जी कन्हैया, गणेश, नंदन गुरु जी, रमेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभी ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले को माता परमेश्वरी की छायाचित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

महिलाओं ने कहा—“माता का चौक निर्माण से समाज को नई ऊर्जा देगा”

देवांगन समाज की सक्रिय महिला सदस्यों ने चौक निर्माण पर अपार खुशी जताते हुए कहा कि कुल देवी माता परमेश्वरी की स्थापना से पूरे समाज में एकता और समर्पण की भावना और मजबूत होगी। महिलाओं ने समाज हित में आगे बढ़कर काम करने का संकल्प भी दोहराया। जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता आनंद देवांगन ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा“आज आप सभी के सहयोग से हमारी वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुईं। परमेश्वरी चौक निर्माण और पचरी निर्माण दोनों कार्य स्वीकृत होने से समाज की भावनाओं को सम्मान मिला है। आपकी विशाल उपस्थिति, बुजुर्गों का आशीर्वाद, माताओं का स्नेह और युवाओं का जोश हमारे लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि देवांगन समाज एकजुट है और एकता समाज है। समारोह का सफल संचालक बलराम देवांगन ने किया।

Share This Article