मुंगेली— जिले में विकास की रफ्तार एक बार फिर तेज होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव अपने एक दिवसीय मुंगेली प्रवास पर 19 नवंबर को सुबह 10:30 बजे शहर आएंगे। इस दौरान वे जिले में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे तथा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन्हीं प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है माता परमेश्वरी चौक के भूमि पूजन का सुबह 11 बजे आयोजन, जिसका लंबे समय से देवांगन समाज बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेली नगर पालिका में देवांगन समाज बाहुल्य है, शहर में विभिन्न समाजों के नाम से स्थापित चौक बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन देवांगन समाज का चौक निर्माण प्रक्रिया में विलंब होता आ रहा था। इस देरी के कारण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की थी। समाज के ज्ञापन को नगर पालिका प्रशासन गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वयं माता परमेश्वरी चौक स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। उनके निर्देश के बाद ठप पड़े कार्य में तेजी लाई गई, जिसके परिणामस्वरूप अब चौक निर्माण की औपचारिक शुरुआत उपमुख्यमंत्री के कर-कमलों से होने जा रही है। समाज के लोगों में इस घोषणा को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है। माता परमेश्वरी चौक का निर्माण देवांगन समाज की एक बड़ी सांस्कृतिक पहचान एवं गौरव का प्रतीक माना जा रहा है क्योंकि समाजिक बुजुर्गों का कहना है कि समाज के लोगो का यहां उठाना बैठना 150 सालों से भी ऊपर हो गया है पहले इसे अमलीतरी के नाम से जाना जाता था। समाज के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों सहित सभी वर्गों में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सदस्यों द्वारा विशेष तैयारियाँ भी की जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव चौक निर्माण का भूमि पूजन करेंगे और समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आगामी योजनाओं जैसे बड़े घाट में पचरी निर्माण (दशकर्म हेतु ),समाज के लिए भवन निर्माण पर भी चर्चा होनी की भी संभावना है । देवांगन समाज ने उपमुख्यमंत्री श्री अरुणसाव जी के आगमन पर उनका पारंपरिक स्वागत करने की तैयारी की है। शहरवासियों का भी मानना है कि माता परमेश्वरी चौक का निर्माण न केवल देवांगन समाज की पहचान को सशक्त करेगा बल्कि नगर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। उम्मीद की जा रही है कि इस चौक के निर्माण से आने वाले समय में समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को एक नया आयाम मिलेगा। समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने समाज के लोगो से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हमारे कुल देवी माता परमेश्वरी की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं
देवांगन समाज को मिलेगी बड़ी सौगात: माता परमेश्वरी चौक के भूमि पूजन हेतु उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे शामिल

