मुंगेली। जिले की चिल्फी पुलिस ने सट्टा लिखते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 60,700 रुपए नकद सहित कुल 75,700 रुपए का सामान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम रैतरा में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक वॉट्सऐप और कागज पर अंकों के जरिए लोगों से सट्टा खेलवा रहा है। इस पर टीम ने दबिश देकर पथर्रा निवासी संजय साहू उर्फ संजू (23) को पकड़ा। आरोपी से सट्टा-पट्टी वाला कागज, दो मोबाइल और नकद रकम बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
“ऑपरेशन बाज” के तहत लगातार कार्रवाई
मुंगेली पुलिस ने जनवरी से अक्टूबर 2025 तक “ऑपरेशन बाज” के तहत अब तक 38 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 1,51,210 रुपए नकद, सट्टा-पट्टी और मोबाइल जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि जिले भर में सट्टा और जुए के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

