राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके के मुख्यअतिथ्यि में होगा सम्पन्न राजिम माघी पुन्नी मेला में
राजिम माघी पुन्नी मेला में संत-समागम समारोह का उद्घाटन शनिवार 6 मार्च को
राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में संत-समागम समारोह का उद्घाटन शनिवार 6 मार्च को शाम 7 बजे मुख्य मंच स्थल राजिम लोचन मंदिर के पास होगा।
शुभारंभ समारोह राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व ताम्रध्वज साहू करेंगे।
विशेष आतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे,
वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल,
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरूरूद्र कुमार, उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल,
बिन्द्रनवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर मौजूदगी रहेगी।
गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर,
फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, अभनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर, गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष महंत रामसंदरदास जी,
सिरकट्टी आश्रम के महंत गोवर्धनशरण जी महाराज, विरंची नारायण मंदिर, रायपुर के महंत देवदास जी महाराज, संत उमेशानंद गिरी जी महाराज, संत सिद्धेश्वरानंद जी महाराज, संत विचार साहेब जी कबीर आश्रम, ब्रम्हाकुमार नाराणय भाई जी आदि विशिष्ट साधु-सन्तों के पावन सानिध्य प्राप्त होगा