प्रदेश में आज से धान की ऑनलाइन नीलामी,

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश में आज से धान की ऑनलाइन नीलामी,

सवितर्क न्यूज, मनोज शुक्ला

प्रदेश में अतिशेष धान की आज से ऑनलाइन तरीके से नीलामी होगी. पहले सप्ताह में, बिलासपुर धमतरी, जांजगीर चांपा , रायगढ़, गौरेल्ला पेंड्रा मरवाही, , मुंगेली, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, गरियाबंद और महासमुंद के जिलों से नीलामी की शुरुआत होगी.

144 समितियों से 3 लाख 89 हजार मीट्रिक टन धान की नीलामी किया जाएगा.

शनिवार और रविवार बंद रहेगी. बाकी दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अतिशेष धान की नीलामी की जाएगी.

नीलामी की विस्तृत समय सारणी किस्मवार बारदानों की संख्या व वैरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी मार्कफेड द्वारा उपलब्ध कराई गई है.

Share this Article