लोरमी कुत्ते की दुर्घटना विवाद पर समाज के पदाधिकारियों प्रेस वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील

Jagdish Dewangan
2 Min Read

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं मिलेगा समर्थन – सतनामी समाज

लोरमी/मुंगेली// साल्हेघोरी गाँव में कुत्ते की दुर्घटना के बाद उत्पन्न हुए विवाद को लेकर सतनामी समाज के प्रमुखों ने आज प्रेस वार्ता कर स्पष्ट संदेश दिया है कि समाज किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों का समर्थन नहीं करेगा। मीडिया से चर्चा करते हुए लोरमी विधानसभा के समाज अध्यक्ष श्री तोरन खांडे ने कहा कि आपसी भाईचारा, सामंजस्य और शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। घटना की निष्पक्ष विवेचना पुलिस एवं प्रशासन कर रहा है और समाज लगातार प्रशासन के संपर्क में है। प्रशासन द्वारा समस्त कार्यवाही की जानकारी पारदर्शिता के साथ दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वयं को समाज का अध्यक्ष बताकर उक्त घटना से पूरे समाज को जोड़ने का प्रयास किया है, जो गलत है। यह दो-चार लोगों के बीच की सामान्य घटना है। उस घटना से समाज का कोई लेना देना नहीं है।
समाज प्रमुखों ने कहा कि उक्त घटना में पुलिस एफआईआर के अनुसार विधिवत कार्यवाही कर रही है। चिल्फी थाना घेराव से भी सतनामी समाज का कोई संबंध नहीं है, इसमें समाज की ओर से किसी भी प्रकार का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज ने समस्त ग्रामीणों से अपील की है कि आपसी सद्भाव और भाईचारे को सर्वाेपरि रखते हुए किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि से दूरी बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग दें। इस समय अफवाहों और भ्रामक प्रचार से बचते हुए सभी को संयम बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और विघटन फैलाने वालों की कड़ी निंदा करता है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने समाज के लोगों से सद्भावना और भाईचारे के साथ रहने तथा सामाजिक संवाद कायम रखने की अपील की। प्रेस कांफ्रेंस में श्री संजीत बनर्जी, श्री रामेश्वर बंजारे, श्री सोनवानी, श्री नरेश पाटले, श्री फणीश्वर पाटले सहित समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article