कांकेर में शिक्षकों का प्रदर्शन, अफसरों पर एक्शन की मांग

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शिक्षक साझा मंच ने 10 जून को बड़ी रैली का आयोजन किया। रैली नया बस स्टैंड से शुरू हुई। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और डीपीआई के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

शिक्षकों ने कई गंभीर मुद्दों को उठाया। जिले में अतिशेष सूची और वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी का मामला प्रमुख रहा। दिव्यांग शिक्षकों को अतिशेष सूची में शामिल करने का विरोध किया गया। महिला शिक्षकों की असहमति के बावजूद उन्हें 150-200 किलोमीटर दूर पदस्थापित करने का भी विरोध हुआ।

कांकेर में शिक्षक साझा मंच ने निकाली रैली।

साझा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि विकासखंडों में विषय चक्रीकरण गणना में अलग-अलग मापदंड अपनाए गए। राज्य शासन के युक्तिकरण निर्देश के बिंदू क्रमांक 6 के अनुसार, नवनियुक्त शिक्षकों को गणना में शामिल नहीं किया जाना था। लेकिन इस नियम की अवहेलना की गई।

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और डीपीआई के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

इस गड़बड़ी के कारण कांकेर जिले में 550 से ज्यादा शिक्षक अतिशेष हो गए हैं। शिक्षकों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही 2008 के सेटअप को लागू करने और सभी शिक्षकों को यथावत कार्य करने देने की मांग रखी। कलेक्टर की अनुपस्थिति में शिक्षकों को बाद में बैठक के आयोजन का आश्वासन दिया गया।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)