गांजा तस्करों से 21 लाख का गांजा समेत 2 कार व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में काफी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही थी। जहां पुलिस ने दो कार, चार मोबाइल समेत कुल 44 लाख का गांजा जब्त किया है। साथ ही 3 अंर्तराज्यीय गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग काफी मात्रा में गांजा लेकर ओड़िशा के कनकतुरा से दो अलग-अलग कार में बड़माल रेलवे लाईन किनारे होते हुए रायगढ़ आ रहे हैं।
इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और सायबर सेल व जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर रास्ते में घेराबंदी किया गया। जहां ओड़िसा सीमा से लगे रास्ते पर बैरिकेडिंग कर स्वीफ्ट डिजायर व ग्रैंड विटारा कार को रोका गया।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी
कार में गांजा के 103 पैकेट मिले वाहनों में बैठे युवकों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने टालमटोल जवाब दिया। तब पुलिस ने दोनों कार की जांच की। जहां वाहन में रखे 103 पैकेट में 105 किलो गांजा बरामद किया गया।
इसके बाद गांजा तस्कर झांसी यूपी का रहने वाला रविशंकर गौतम, सरिया निवासी विरेन्द्र सिंह व किरोड़ीमलनगर निवासी दीपक जोहरी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
दो साथी कनकतुरा के पास उतर गए जहां उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने गांजा ओड़िसा से खरीदा था और उसे यूपी में ले जाकर इसकी बिक्री करे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो साथी कनकतुरा के पास एक कार से उतर गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में 21 लाख का 105 किलो गांजा, लगभग 23 लाख की दोनों कारें और 85 हजार रुपए के चार मोबाइल फोन जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
अवैध गांजा लेकर कार में जा रहे थे, पुलिस ने दो कार भी जब्त किया
गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी जांच पड़ताल में जानकारी हुई कि गांजा तस्कर विरेन्द्र सिंह के विरुद्ध थाना सरिया में पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं।
जबकि दीपक जोहरी थाना कोतरारोड क्षेत्र का पूर्व आपराधिक रिकॉर्डधारी है। उसके खिलाफ मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं और समय-समय पर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाती रही है।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही भूमिका गांजा तस्करों को पकड़ने में पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा। जहां लाखों का गांजा पकड़ने के मामले में जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव, उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक खिरेंद्र जलतारे, वीरेंद्र भगत, राजेश पटेल, बृजलाल गुज्जर, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, नवीन शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता, बंशी रात्रे, परमानन्द पटेल, शशिभूषण साहू, सुरेंद्र बंशी, जितेश्वर चैहान, समीर बेक, धनेश्वर उरांव, तरुण महिलाने, नरेश रजक, सुशील यादव व 8वीं बटालियन के प्रकाश राठौर की विशेष भूमिका रही।