कलेक्टर ने किया पथरिया में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य का निरीक्षण

Jagdish Dewangan
1 Min Read

निर्माण कार्य में प्रगति लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

मुंगेली, 11 जून 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज विकासखंड पथरिया मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। लगभग 02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे इस अतिरिक्त भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिजिक्स लैब, बायोलॉजी लैब, पुस्तकालय और अन्य कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति और खराब फिनिशिंग पर असंतोष जताया। उन्होंने सीलिंग प्लास्टर, टाइल्स फिटिंग, विद्युत कनेक्शन, पुट्टी व फिनिशिंग कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। पट्टियों की चौड़ाई बढ़ाने और सभी कार्यों में मानक अनुरूप फिनिशिंग देने को भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसी को प्रथम दृष्टया लापरवाही के लिए नोटिस जारी करने तथा पेनाल्टी की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर पथरिया एडीएम श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article