गरियाबंद में अवैध रेत खनन के मामले में जिला खनिज अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी
गरियाबंद में अवैध रेत खनन के मामले में कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को शो कॉज नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद की गई है।
सोमवार को पितई बंद में अवैध रेत खदान के ठेकेदार के लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इसके बाद मंगलवार को जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी से मिलकर पांच बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
कलेक्टर ने अवैध खदानों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया
जिले में देवभोग के पुरानापानी घाट को छोड़कर 17 से अधिक अवैध रेत खदान चल रहे थे। सोमवार की घटना के बाद आधे से अधिक खदान बंद हो गए। एसपी निखिल राखचे और कलेक्टर ने अवैध खदानों तक हाइवा की पहुंच रोकने का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर ने अवैध रेत खनन रोकने के दिए निर्देश
प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। जहां संभव होगा, वहां संरचनाएं बनाकर मार्ग अवरुद्ध किया जाएगा। अस्थाई रैंप तोड़े जाएंगे। संबंधित पंचायतों को अलर्ट किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तहसीलदार और एसडीएम को अवैध रेत खनन रोकने के निर्देश दिए हैं।
आवासों के निर्माण के लिए रॉयल्टी मुक्त रेत होगी उपलब्ध
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पीएम आवास 33 प्रतिशत पूर्ण हुए हैं। इन आवासों के निर्माण के लिए रॉयल्टी मुक्त रेत उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।