छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट: धमतरी-गरियाबंद में अंधड़ चलेगी, सुकमा-दंतेवाड़ा में बौछारें पड़ेंगी; रायपुर में सड़कें बनी तालाब – Chhattisgarh News

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर में करीब आधे घंटे की बारिश में सड़क पर घुटने तक पानी भर गया।

छत्तीसगढ़ में कुछ हिस्सों में आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के 5 जिलों में यलो और 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं अंधड़ चल सकती है।

.

इससे पहले रायपुर में लंबे ब्रेक के बाद मंगलवार शाम अच्छी बारिश हुई। आधे घंटे की बरसात से शहर के कई इलाकों में जल भराव हो गया। विधानसभा इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई।

हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक ये मानसूनी बारिश नहीं है। अभी बस्तर से आगे बढ़ने में मानसून को दो से तीन दिन का वक्त और लग सकता है।

गरज-चमक, बिजली और ओले गिरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रय में रहें ।
  • अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखडू बैठ जाएं।
  • पेड़ों के नीचे न ठहरें।
  • बिजली लाइन से दूर रहें।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें।

लंबा रह सकता है मानसून

मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियम समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)